हिमाचल। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की प्रतिमा भी अब रात को जगमगाने लगी है।
इससे पहले रिज मैदान पर केवल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर ही लाइटें लगाई गई थी और रात के अंधेरे में भी प्रतिमा जगमगाती नजर आती थी।
इस पर कांग्रेस ने चुनावों के दौरान सवाल भी खड़े किए थे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सहित हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की अनदेखी के आरोप लगाए थे।
उस समय भी कांग्रेस ने इन नेताओं की प्रतिमा पर लाइट लगाने की मांग की थी लेकिन उस समय लाइट नहीं लगाई गई। वहीं कांग्रेस के सत्ता में आते ही नगर निगम ने इन प्रतिमाओं पर भी लाइट लगा दी गई है ताकि रात के अंधेरे में भी यह नजर आ सकें।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने बाकायदा नगर निगम को जल्द लाइट लगाने को लेकर निर्देश जारी किए थे और उसके बाद नगर निगम हरकत में आया और इन नेताओं की प्रतिमाओं पर भी लाइट लगा दी गई है।
लाइट न होने से प्रतिमा अंधेरे में ही नजर नहीं आती थी लेकिन अब ये प्रतिमाएं रात को भी जगमगाने लगी हैं।