नेरवा, नोविता सूद। जिला शिमला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर स्थित शिमला, सिरमौर, सोलन व पड़ोसी राज्य उत्तराखंड केजौनसार बाबर के प्रमुख आराध्य देव शिरगुल महाराज के मंदिर में जलारी लगाने का कार्य 28 मार्च महाष्टमी वाले दिन से पूरे विधि विधान से शुरू हो चुका है।
मंदिर कमेटी के चेयरमैन एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि जलारी की सजावट चांदी से की जानी है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि यदि कोई इस पवित्र धार्मिक कार्य में चांदी या नकदी दान करने का इच्छुक हो, वह उनके कार्यालय में आकर संपर्क करे अथवा एसडीएम-कम-चेयरमैन चूड़धार टेम्पल कमेटी के खाता संख्या 31975395330 आईएफएससी कोड एसबीआइएन 0011885 में सीधे तौर पर भी जमा करवा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए 9805231515 पर संपर्क किया जा सकता है ।