नेरवा। चौपाल पुलिस ने बस स्टैंड चौपाल में एक युवक से 671 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी दीपक को चरस के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक केरी बैग के साथ चौपाल के बस स्टैंड से गुजर रहा था। पुलिस को देखकर यह हड़बड़ा गया।
पुलिस ने शक के आधार पर इसकी तलाशी ली तो इसके बैग से 671 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।