नेरवा, नोविता सूद। उपमंडल मुख्यालय चौपाल में एक चार मंजिला भवन देखते ही देखते भरभरा कर गिर गया । हालाँकि समय रहते इस घटना का अंदेशा होने से इस घटना में कोई नुक्सान नहीं हुआ है, परन्तु इस घटना में करोड़ों रुपये के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है।
चार मंजिला इस भवन की चौथी मंजिल पर हिमाचल प्रदेश भूमि विकास बैंक कर्मियों के आवास, तीसरी मंजिल में हिमाचल प्रदेश भूमि विकास बैंक और यूको बैंक की शाखाएं, दूसरी मंजिल में केडी ढाबा तथा ग्राउंड फ्लोर में एक बियर बार था।
जानकारी के अनुसार बियर बार में बैठे लोगों ने दीवारों और खिड़कियों के चटकने की आवाजें सुनी तथा उनकों इस भवन के धंसने का अनुमान हो गया । बियर बार में बैठे लोग आनन् फानन में बाहर भागे और ऊपर जाकर ढाबे में बैठे लोगों को भी बाहर निकाल दिया गया।
इन लोगों को भवन से बाहर निकले अभी दस मिनट भी नहीं हुए थे कि यह भरभरा कर गिर गया। यह नुक्सान काफी बड़ा आघात दे सकता था यदि बियर बार में बैठे लोगों ने मुस्तैदी न दिखाई होती और बैंक शाखाएं अवकाश होने की वजह से बंद ना होती ।
बैंक में अवकाश होने के चलते इस भवन की चौथी मंजिल में रहने वाले सभी बैंक कर्मी भी शुक्रवार को ही अपने अपने घरों को चले गए थे। बताया जा रहा है कि इस ईमारत में चलने वाले बियर बार और रेस्टोरेंट में अक्सर काफी भीड़ रहती है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय यह घटना घाटी उस समय बियर बार और रेस्टोरेंट में इसके स्टाफ सहित करीब बीस लोग इनके अंदर थे। इस हादसे में यूको बैंक को हुई क्षति के विषय में जानकारी प्राप्त करने हेतु संपर्क साधने का प्रयास किया तो शाखा प्रबंधक का फोन स्विच ऑफ पाया गया।
एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि ईमारत के मालिक,बियर बार के मालिक चन्दन शर्मा एवं इसी ईमारत में केडी ढाबा चलाने वाले कृष्ण दत्त शर्मा को पंद्रह पंद्रह हजार रुपये फौरी राहत के रूप में प्रदान किये है तथा राजस्व विभाग को नुक्सान का आकलन करने के निर्देश जारी किये हैं।