नेरवा। उपमण्डल चौपाल की एक ग्राम पंचायत में 7 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुराचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता ने चौपाल थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह रिश्तेदार को छोड़ने गया था।
इस दौरान उसकी नाबालिग बेटी पडोसी के घर पर गई थी। 16 वर्षीय पड़ोसी युवक ने अकेली लड़की के साथ दुराचार किया।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के सेक्शन 4 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे मंगलवार को जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया जायेगा।