शाबाश बद्दी पुलिस : पुलिस थाना नालागढ़ व मानपुरा में दर्ज चोरी के मामलों को 24 घण्टे में सुलझाया

Spread with love

बद्दी। बद्दी पुलिस ने चोरी के दो मामलों को केवल 24 घंटों में सुलझा लिया।

पहले मामले में 13 मई को को पुलिस थाना नालाग़ढ़ में विजय कुमार पुत्र राम स्वरूप निवासी फतेहगढ़ साहिब, पंजाब हाल मालिक ट्रक वर्कशॉप सरहिन्द बॉडी बिल्डर जगातखाना तह नालागढ ने इसकी वर्कशॉप में चोरी होने बारे शिकायत दर्ज करवाई थी।

उसने बताया कि 5 और 6 मई की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी वर्कशाप से एक मोबाईल फोन व कुछ लोहे का सामान चोरी कर लिया गया था।

इस पर पुलिस द्वारा भादस की धारा 457 व 380 के अधीन अभियोग पंजीकृत करके त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीक सैल की मदद से 24 घण्टे के भीतर आरोपी मिथुन शर्मा @ डब्बू पुत्र धर्मपाल निवासी गांव व डा मानपुरा तह बद्दी को गिरफ्तार किया गया तथा चोरीशुदा सामान को बरामद किया गया। आगामी कार्यवाही जारी है।

दूसरे मामले में 12 मई को पुलिस थाना मानपुरा में राजिन्द्र कुमार पुत्र नरातु राम निवासी गांव ढेला डा गुरुमाजरा ने इसके टैम्पो की बैटरी चोरी होने बारे शिकायत दर्ज करवाई थी।

उसने बताया कि 9 मई को इसने अपना टेम्पो HP 12H 6348 ढेला गांव में शाम के समय खडा किया था तथा रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टैम्पो की बैटरी चोरी कर ली गई।

इस शिकायत पर पुलिस द्वारा भादस की धारा 379 के अधीन मामला दर्ज करके त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायत प्राप्त होने के 24 घण्टे के भीतर दो आरोपियों पंकज कुमार @ पंकू पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव नन्दपुर व डा लोदीमाजरा व रोहित धिमान पुत्र सुभाष चन्द निवासी गांव नन्दपुर व डा लोदीमाजरा को गिरफ्तार किया गया तथा चोरीशुदा सामान को बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: