काजा। यहां के कन्या छात्रावास में रविवार को कारवां संस्था के सहयोग से छात्राओं को डाबर कंपनी का टूथपेस्ट वितरित किया गया। इस मौके पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बच्चों को टूथपेस्ट वितरित किए।
उन्होंने कहा कि कारवां संस्था ने जो सहयोग छात्रावास की छात्राओं के लिए किया है उसका विशेष आभार व्यक्त करते है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हॉस्टल में बच्चों को नियमों के पालन के साथ बेहतरीन पढ़ाई के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
पिछले कई सालों से यह हॉस्टल स्पीति की बच्चियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कारवां संस्था के अध्यक्ष इशू ठाकुर का हॉस्टल में 100 टूथपेस्ट भेजने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर हॉस्टल वार्डन और सभी छात्राएं मौजूद रही।