नेरवा, नोबिता सूद। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माद्यमिक स्कूल नेरवा की छात्रा उर्वशी शर्मा ने आल इंडिया थल सैनिक कैंप में भाग लेकर नेरवा स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। इस कैंप में भाग लेने के लिए उर्वशी पिछले दो महीने से पसीना बहा रही थी ।
नेरवा के एनसीसी प्रशिक्षक कमांडेंट सुरेंद्र चौहान ने बताया कि उर्वशी ने सर्वप्रथम जिला मंडी के करसोग में 12 से 21 जुलाई तक उनके नेतृत्व में दस दिवसीय शिविर में आयोजित मुख्य स्पर्धाओं ड्रिल,फायरिंग एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में पहला स्थान हासिल कर इस कैंप की तरफ पहला कदम बढ़ाया।
इसके पश्चात उसका चयन आल इंडिया सैनिक कैंप के स्नैप शूटिंग के लिए हुआ जिसके लिए उसने धर्मशाला में आयोजित प्रदेश स्तरीय एडवांस कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं इसके बाद चंडीगढ़ एनसीसी डायरेक्टरेट रोपड़ की एनसीसी अकादमी में आर्मी अधिकारीयों की देखरेख में टीएससी पार्ट वन,टीएससी जेड तथा टीएससी थ्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर थल सैनिक डायरेक्टरेट की टीम का हिंसा बनी।
इस टीम में प्रदेश के हजारों कैडेट्स में से मात्र 88 कैडेट का चयन हुआ । उर्वशी ने डीजी एनसीसी कैंप कन्टेनमेंट एरिया दिल्ली में पूरे देश से आये 17 निदेशालयों के हजारों कैडेट्स के साथ फायरिंग का अनुभव प्राप्त किया । फायरिंग के लिए प्रदेश की नौ सदस्यीय टीम में स्कूल स्तर की सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला के अलावा जूनियर डिवीज़न में उर्वशी एकमात्र सदस्य थी एवं अन्य सात कैडेट्स कॉलेज स्तर के थे ।
इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद नेरवा स्कूल पंहुचने पर स्कूल के प्रवेश द्वार पर स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने उर्वशी का फूल मालाएं पहना के बाद गार्ड ऑफ़ ओनर देकर भव्य स्वागत किया ।
स्कूल के प्रधानाचार्य हरी शर्मा ने समस्त स्कूल स्टाफ एवं छात्रों की उपस्थिति में केक काट कर उर्वशी के साथ खुशियां सांझा की तथा एनसीसी कैडेट्स के लिए जलपान की व्यवस्था कर उर्वशी को बधाई दी।
दूसरे दिन उर्वशी ने प्रार्थना सभा में छात्रों के साथ अपनी सफलता के अनुभव साझा किये। उर्वशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, स्कूल प्रधानाचार्य हरी शर्मा एवं प्रशिक्षक कमांडेंट सुरेंद्र चौहान को दिया एवं साथ ही सम्मान समारोह के दौरान प्रोत्साहन के लिए अफसर कमांडिंग कर्नल डी आर गार्गी का विशेष आभार जताया ।