शिमला। हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों के बच्चे जो मेरिट में आये हैं, उन्हें विदेश भेजा जा रहा है। 50 बच्चे 7 से 8 दिनों के लिए दो देशों, कम्बोडिया और सिंगापुर, की यात्रा पर जा रहे हैं।
यह टूर 7 फरवरी को रवाना किया जाएगा।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 50 बच्चों को दो देशों की यात्रा पर भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कम्बोडिया हेरिटेज का मॉडल है। इसके साथ ही कम्बोडिया का भारत से पुराना नाता रहा है। वहां विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है और कई हेरिटेज साइट्स हैं। बच्चों को वहां अच्छा एक्सपोज़र मिलेगा।
वही सिंगापुर विकास का मॉडल है और छात्रों के लिए यह एक बड़ा मौका होगा कि वह इन देशों के मॉडल को समझ सकें।
एसएमसी के विषय पर मंत्री ने कहा कि सरकार एसएमसी के मुद्दे पर संवेदनशील है और जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आर एंड पी नियमों में बदलाव हो चुका है और जल्द ही एसएमसी को विभाग में रेगुलर अपॉइंटमेंट दे दी जाएगी। उन्होंने एसएमसी शिक्षकों से धैर्य रखने का आवाहन किया।
वहीं बच्चों में बढ़ते नशे के प्रचलन पर चिंता जताते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना पड़ेगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग भी इस दिशा में जो भी उचित कदम हैं, उन्हें उठाने का कार्य कर रहा हैं