भूपेश बघेल वो ही वादे हिमाचल में दोहरा रहे जिसे छत्तीसगढ़ में वह नहीं कर पाए पूरा : कश्यप

Spread with love

शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश चुनाव में बड़े बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं। भूपेश बघेल वो ही वादे हिमाचल में दोहरा रहे जिसे छत्तीसगढ़ में वे पूरा नहीं कर पाए और हिमाचल में छत्तीसगढ़ मॉडल का ढोल पिट रहे जबकि छत्तीसगढ़ में घोषणा वीर भूपेश के झूठे वादों के ढोल फट चुके हैं।

कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आई तो, 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त का वादा कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हॉफ करने का वादा करने वाले भूपेश बीते 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ में 2 बार बिजली के टैरिफ में वृद्धि कर छत्तीसगढ़ की जनता को ठग चुके हैं।

हिमाचल में 18 से 60 साल की महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये भत्ता देने की बात करने वाले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों को 1500 मासिक पेंशन का वादा किया था, आज तक एक रुपया नहीं दिया।

युवाओं को 2500 रुपया भत्ता देने का वादा किया था। हिमाचल की जनता को यह सुन कर आश्चर्य होगा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपने 2500 रुपये भत्ता देने के वादे से 4 वर्षों में ही साफ़ तौर पर मुकर चुकी है और कांग्रेस का कहना है कि ऐसा कोई वादा किया ही नहीं गया।

कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में कर्मचारियों के हित की बात कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह हैं कि देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा कर्मचारियों को प्रताड़ित किया गया है, कर्मचारी आत्महत्या तक करने को मजबूर हैं।

कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन आंदोलन को अनेकों बार छत्तीसगढ़ सरकार ने बर्बरतापूर्वक कुचलने का काम किया। कर्मचारियों को लाठियों से पिटवाने के साथ साथ बर्बरता का आलम यह है कि पुलिस के जूतों से कर्मचारियों सर कुचले गए, कर्मचारियों को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर मुक्के और लाठी से मारा गया।

बीते 4 वर्षों में तमाम कर्मचारी वर्गों ने अनेक आंदोलन किये पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक की भी सुध नहीं ली।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वरोजगार का वादा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के दावे के हिसाब से बेरोजगारी दर 0.1 प्रतिशत हैं और सच्चाई यह हैं कि छत्तीसगढ़ में चपरासी के 90 रिक्त पदों के लिए सवा दो लाख आवेदन आते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विज्ञापनों में छत्तीसगढ़ में 5 लाख नौकरी देने का दावा करते हैं और विधानसभा में सदन में जहां वे झूठ नहीं बोल सकते महज 18 हजार नौकरी देने की बात स्वीकारते हैं। सीएम बघेल विज्ञापन में 5 लाख और धरातल पर 18 हजार का फर्क स्वीकार कर साबित करते हैं कि वे कांग्रेस के सबसे बड़े फेकू हैं।

छत्तीसगढ़ में किसानों को प्रताड़ित करने वाले, उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले, यहां तक कि आत्महत्या के बाद किसान को मानसिक रोगी तक बताने वाले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल किस मुहं से हिमाचल में किसानों की बात कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाए, किसानों को खाद बीज के नाम पर तरसाया जा रहा, खाद माफ़िया, बीज माफ़िया के चलते किसान कालाबाजारी का शिकार हो रहे, किसानों का रकबा काट कर उनकी जमीन हड़पी जा रही हैं।

किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं, बारदाने तक की व्यवस्था नहीं कर पाने वाले सीएम भूपेश बघेल हिमाचल में झूठे सपने दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की लापरवाही के चलते आदिवासियों को भाजपा शासन में मिलने वाला 32 प्रतिशत आरक्षण घट कर 20 प्रतिशत रह गया इससे शर्मनाक और कोई बात नहीं हो सकती।

भाजपा शासन मे छत्तीसगढ़ में 2012 से लगातार अनुसूची क्षेत्र में विशेष आरक्ष का सीधा लाभ एससी और एसटी वर्ग को मिलता था। वह लाभ भी कांग्रेस के राज में छीन लिया गया है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में एससी एसटी वर्ग के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की बात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: