चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र ना दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण : राजेंद्र राणा

Spread with love

हमीरपुर। सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड 817 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर चयनित अभ्यार्थियों को अभी तक नियुक्ति पत्र न दिए जाने को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने को कहा है ताकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो।

राजेंद्र राणा ने आज अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड के आगे धरने पर बैठे उन अभ्यार्थियों की समस्याओं को सुना जो कनिष्ठ कार्यालय सहायक की लिखित परीक्षा व इंटरव्यू तो उत्तीर्ण कर चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं और बोर्ड द्वारा की जा रही देरी को लेकर इन अभ्यर्थियों में लगातार असंतोष बढ़ रहा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि अधिनस्थ सेवा बोर्ड के माध्यम से ऐसे 1867 पद भरे जाने हैं और इसके लिए लिखित परीक्षा से लेकर साक्षात्कार तक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चयनित किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने में लगातार हो रही देरी से इन युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप करने को कहा ताकि चुनावों से पहले इन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल जाएं और वे अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर सकें। राजेंद्र राणा ने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले अगर इन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं होते हैं तो यह इनके साथ अन्याय होगा।

राजेंद्र राणा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पढ़े लिखे मेहनती युवाओं को अपनी योग्यता के बलबूते लिखित परीक्षा व साक्षात्कार उत्तीर्ण करने के बावजूद इस तरह धरना प्रदर्शन पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह चयन बोर्ड और सरकार की असंवेदनशीलता व निक्कमेपन को दर्शाता है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि इससे पहले पुलिस भर्तियों में पेपर लीक होने के कारण खामियाजा प्रदेश के हजारों प्रतिभाशाली युवाओं को भुगतना पड़ा। इसी तरह भाजपा सरकार ने फौज में नियमित नियुक्ति पाने के इच्छुक युवाओं के सपनों पर अग्निवीर योजना के जरिए पानी फेर दिया।

हर साल लाखों युवाओं को नौकरी देने का जुमला छोड़ने वाली भाजपा ने युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे एक तरह से बंद कर दिए हैं और बेरोजगारों की कोई सुध नहीं ली जा रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से युवा वर्ग हताश व निराश हो चुका है। सरकार चोर दरवाजे से अपने चहेतों की नियुक्तियां कर रही है और लगातार प्रतिभा की अनदेखी की जा रही है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि युवाओं के साथ हो रहे इस भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा केवल कांग्रेस पार्टी ही युवाओं की सच्ची हितैषी है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को न्याय प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: