शिमला। शिमला में शोघी मेहली बाईपास रोड पर ब्योलिया के दोची गांव के नजदीक एक ट्रक व एक बाईक PB 27-7119 में जोरदार टक्कर हो गई।
ये हादसा इतना भयंकर था कि दोनों बाइक सवार एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक और युवती शिमला के एक निजी विश्व विद्यालय के विद्यार्थी थे । 26 वर्षीय दिवाग्तो मंडल युवक कोलकाता का रहने वाला था वही 22 वर्षीय अदिति चतुर्वेदी एमपी की रहने वाली थी।
इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।