चंडीगड़ मेयर पद पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक : आजटा

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चमन राकेश आजटा ने प्रेस व्यक्तव्य के माध्यम से चंडीगड़ मेयर पद पर आम आदमी पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की और साथ ही कुलदीप कुमार उर्फ टीटा को मेयर बनने पर बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि पिछले कल सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिया गया फैसला अति प्रशंसनीय रहा।

आजटा ने धन्यवाद करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायलय का जो फैसला आया है वो न केवल ऐतिहासिक है बल्कि आने वाले वर्षों में लोकतंत्र की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि भाजपा केवल मात्र छोटे से छोटे चुनाव जीतने के लिए भी इस स्तर के हथकण्डे अपनाने से गुरेज नहीं करती।

इस हेराफेरी और मेयर पद हत्याने के लिए अपनाए गए हथकंडों से साफ जाहिर होता है कि बड़े चुनाव में भाजपा किस तरह के साम, दाम, दंड, भेद व सरकारी मशनरी का दुरूपयोग करती है।

आजटा ने यह भी कहा कि लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में सर्वोच्च न्यायलय ने यह ऐतिहासिक फैसला दिया है।

साथ में दोषी व्यक्ति के खिलाफ भी धारा 340 के तहत कानूनी कार्यवाही करने के आदेशों से लोगों का न्याय प्रणाली पर विश्वास कायम रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: