फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब नेरवा द्वारा आयोजित बाईसवीं फ्रेंड्स चैलेंजर कप ट्रॉफी मंगलवार को संपन्न

Spread with love

नेरवा,नोविता सूद। फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब नेरवा द्वारा नेरवा में आयोजित बाईसवीं फ्रेंड्स चैलेंजर कप ट्रॉफी मंगलवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों सहित जिला सिरमौर, सोलन, चंडीगढ़, उत्तराखंड आदि की 86 टीमों ने हिंसा लिया एवं बीस दिनों तक चली इस प्रतिस्पर्धा में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा एवं वीनू दीवान, डीए स्पोर्ट्स शिमला ने इस अवसर पर विशेषातिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष बिट्टू झगटा,पूर्व महासचिव हैप्पी दफराइक,सलाहकार अरविन्द भिख्टा, नरेश दफराइक एवं क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

पहले सेमी फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की चैंपियन पीसी हरिपुरधार ने एशिया इलेवन को धूल चटाते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया,जबकि दूसरे सेमी फाइनल में एएससीसी शिमला ने महादेव इलेवन चंदलोग को पटकनी देकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

फाइनल मुकाबले में एएससीसी शिमला ने पीसीसी हरिपुरधार को एक तरफ़ा मुकाबले में करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की।

एएससीसी की तरफ से खेल रहे हिमाचल रणजी टीम के खिलाड़ी अक्षय को फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया।

वीनू ज़िंटा मैन ऑफ़ द सीरीज,प्रदीप हार्डी को बेस्ट आल राउंडर,रोनी भिख्टा को उभरता खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया।

विनय को बेस्ट कैच,पार्थिव बेस्ट फील्डर,नीरज बेस्ट बॉलर,मोनू बेस्ट बैट्समैन एवं नीरज बेस्ट कीपर के खिताब से नवाजे गए।

मुख्यातिथि विधायक बलवीर वर्मा ने आयोजकों की तरफ से विजेता टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपये व ट्रॉफी, उप विजेता टीम को इकसठ हजार रुपये व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ़ द सीरीज खिलाड़ी को इक्कीस हजार रुपये इनाम देकर सम्मान्नित किया।

क्लब के अध्यक्ष सतीश जस्टा एवं महा सचिव जय लाल जलपाईक ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन,व्यापार मंडल नेरवा, नगर पंचायत नेरवा,प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाडियों एवं स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: