विमल नेगी मामले में हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आर्डर के खिलाफ हिमाचल सरकार नहीं करेगी अपील

Spread with love

शिमला। दिल्ली से आज वापिस पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि विमल नेगी की मौत के मामले में हाई कोर्ट के सीबीआई जांच के आर्डर के खिलाफ हिमाचल सरकार अपील नहीं करेगी। सीबीआई को जो मदद चाहिए होगी, दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि कोर्ट का यह कहना कि हिमाचल का कोई अधिकारी जांच में शामिल नहीं होगा, गलत है। ऐसी टिप्पणियों से सभी को बचना चाहिए। हाई कोर्ट में कितने जज हैं, जो हिमाचल से हैं फिर तो यह प्रश्न भी उठता है।

सीएम ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रही है। असल मे उनकी रुचि विमल नेगी नामले में नहीं बल्कि राजनीति करने की है।

उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर तथ्य पर बात करें। सरकार ने इस मामले में कागज विधानसभा में रखे हैं। विधानसभा में अगर झूठे पेपर रखे जाएं तो विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई कर सकते हैं।

सीएम ने कहा कि परिवार कोर्ट गया और सीबीआई जांच की मांग की। अगर परिवार हमारे पास आता तो हम भी उचित कदम उठाते। सुक्खू ने कहा कि सरकार का एक मात्र ध्येय विमल नेगी के परिवार को न्याय दिलाना है।

उन्होंने माना कि पुलिस अधिकारियों की आपसी खींचतान सामने आई है। उन्होंने कहा कि आज उनकी अधिकारियों से इस मामले को लेकर बैठक है जिसके बाद इसपर कोई फैसला लिया जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि पीएम से मुलाकात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि तुर्की से सेब पर पड़ने वाली मार जल्दी बंद हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: