नेरवा, नोविता सूद। चौपाल उपमंडल के भूट-नावी मार्ग पर चोरी नाला के निकट एक मारूति आल्टो कार संख्या एचपी 08 ए 4967 गुरुवार सुबह करीब 4 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो कर सड़क से 100 फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एकलौते कार सवार चालक मन्दीप पामटा पुत्र स्व मोहन लाल, निवासी गांव गौंचा डाकघर भराणू आयु 26 वर्ष, की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
कार गिरने की तेज आवाज सुन कर स्थानीय लोग तुरन्त दुर्घटना स्थल पर पहुंचे व मृतक को कार से निकाल कर सड़क तक ले आए। उन्होंने पुलिस व परिजनों को दुर्घटना की सूचना प्रदान की।
मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक देर रात अपने घर वापिस आ रहा था। लेकिन अपने घर गौंचा से लगभग 3 किलोमीटर पहले चौंरी नाला के पास गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
मृतक के शव को पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरम्भ कर दी है।
उपमंडलाधिकारी चौपाल चेत सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि प्रशासन ने नायाब तहसीलदार विनय शर्मा के माध्यम से मृतक के भाई को दस हजार रुपये की राशि तत्काल सहायता के रूप में प्रदान की है।