नेरवा, नोविता सूद। उपमंडल चौपाल के अंतर्गत पुलबाहल क्षेत्र के ग्राम चलौंथा में मंगलवार देर शाम एक कार संख्या एचपी63ए7914 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई है जबकि 3 घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार ठियोग से चलौंथा जा रही थी और चलौंथा के समीप करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में गीता देवी आयु 47 वर्ष पत्नि संत राम निवासी ग्राम चलौंथा डाकघर सरी तहसील चौपाल की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में दीपना देवी पत्नी दीप राम, ग्राम बटाडी डाकघर बासाधार, तहसील ठियोग, ज्योति देवी पत्नी जगतराम ग्राम चलौंथा तथा संत राम पुत्र केवल राम ग्राम चलौंथा तहसील चौपाल शामिल है।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चालक संत राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले में छानबीन की जा रही है।
एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को दस हजार और घायलों को पांच-पांच हजार बतौर फौरी राहत प्रदान किये गए हैं।