शिमला। प्रदेश की राजधानी में एक दुखद हादसा पेश आया है। बीती रात को हुए हादसे में दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी है वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी, एचपी 03सी-9617 सड़क से नीचे लुढ़क गई। यह गाड़ी कच्ची घाटी से लिंक रोड चक्कर कोर्ट पर गिरी जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला, उन्होंने लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी।
मृतक युवकों की पहचान गाड़ी चालक अजय व विशाल के रूप में हुई है जबकि घायल हुए तीसरे युवक की पहचान कपिल (30) के रूप में हुई है। तीनों युवक मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, लेकिन काफी समय से शिमला में रह रहे थे।
बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।