बजट सत्र में सरकार को घेरेंगे विधायक राकेश सिंघा, कर्मचारियों और आम जनता के मुद्दों को लेकर बनाई रणनीति

Spread with love

शिमला। 23 फरवरी से शुरू होने वाले हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र को लेकर ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। विधायक सरकार को स्वर्ण आयोग के गठन, आउटसोर्स कर्मचारियों की नीति बनाने, 102 व 108 के कर्मचारियों को निकाले जाने, न्यू पे स्केल में विसंगतियों, ओपीएस को लागू करने और सेब बागवानों के मुद्दों को लेकर बजट सत्र में सरकार पर बरसने वाले हैं।

शिमला में पत्रकार वार्ता कर राकेश सिंघा ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है। जानबूझकर सरकार कर्मचारियों के मसलों को आगे से आगे लटका रही है।

महँगाई और रोजगार देने को लेकर सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है। आउटसोर्स कर्मचारियों और न्यू पे स्केल को लेकर सरकार अभी भी उलझन में है। सरकार कर्मचारियों के मसलों को हल करे और आम जनता के लिए राहत देने का काम करे।

विधायक राकेश सिंघा ने बजट सत्र के लिए मुद्दों पर आम लोगों से भी सुझाव मांगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: