केंद्रीय बजट निराशाजनक, हिमाचल से फिर हुआ भेदभाव : सुक्खू

Spread with love

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय बजट को हिमाचल के लिए निराशाजनक और भेदभाव करने वाला बताया है।

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के लिए आपदा के बाद पीडीएनएम ( पोस्ट डिजास्टर नीड मैनजमेंट ) की उम्मीद कर रहे थे।

वहीं बजट में हिमाचल के लिए जिस शब्द का जिक्र किया गया है वो मल्टीलेवल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम है जिसको अभी समझना पड़ेगा।

वहीं हिमाचल के साथ सिक्किम जैसे राज्यों का भी जिक्र किया गया है लेकिन उनके लिए असिस्टेंस शब्द का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को भी सहायता दी जानी चाहिए थी।

सीएम ने मांग की कि प्रदेश ने जो आपदा के बाद हुए नुकसान के लिए 9000 करोड़ मांगे हैं वो हिमाचल को बजट में हुई घोषणा से अलग मिलने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अभी बजट को पूरा पढ़कर ही वास्तविक स्थिति साफ हो पाएगी लेकिन लगता यही है कि हिमाचल को कुछ नहीं दिया गया है और प्रदेश के साथ फिर से नाइंसाफी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: