शिमला। हिमाचल में दिसंबर और जनवरी में सूखे का 123 साल का रिकॉर्ड बनते बनते रह गया। 31 जनवरी को हुई बारिश ने सूखे का रिकॉर्ड बनने नहीं दिया। 123 साल में यह चौथा सबसे बड़ा सूखा है।
पिछले 5 दिनों में प्रदेश में ऊंचे क्षेत्रों में व्यापक बर्फबारी हुई है जबकि निचले क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। यह बारिश किसानों, बागवानों, हाइडल प्रोजेक्ट्स के लिए संजीवनी की तरह बरसी है।
इस समय प्रदेश में 4 राष्टीय महमार्गों सहित 645 मार्ग अवरुद्ध है। वहीं बारिश और बर्फबारी से 1416 ट्रांसफार्मर और 52 पेयजल योजनाएं भी बाधित हुई हैं।
प्रदेश में आगामी 5 से 6 दिनों के लिए मौसम साफ रहने का अनुमान है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ( राजस्व, जेएसवी और टीडी) ओंकार शर्मा ने बताया कि पिछले 5 दिनों में प्रदेश में अच्छी बर्फबारी और बारिश हुई है। 31 जनवरी को हुई बारिश और बर्फबारी से सूखे का 123 साल का रिकॉर्ड बनते बनते रह गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले 5-6 दिनों के लिए मौसम साफ रहेगा। उन्होंने बताया कि बर्फबारी और बारिश से जो सड़कें बंद हैं उनको 2 से 3 दिन में खोल दिया जाएगा।
वहीं जो अन्य नुकसान हुए हैं उनको भी जल्दी जल्दी से रिस्टोर कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिटिगेशन या शमन कार्यों के लिए 650 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।
ओंकार शर्मा ने कहा कि विभागों को समय समय पर मशीनरी के लिए फंड जारी किया जाता है। विभागों को अपने स्तर पर मशीनरी इत्यादि की खरीद करनी चाहिए ताकि लोगों को आपदा के समय कम से कम परेशानी हो।
उन्होंने कहा कि इस बर्फबारी और बारिश में प्रदेश में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।