जनता के गुस्से के निशाने पर चल रहे बीजेपी का अब जाना तय : राणा

Spread with love

हमीरपुर। 5 राज्यों में बना चुनावी माहौल बता रहा है कि बीजेपी के दिन अब गिनती के बचे हैं। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई की मारी जनता का आक्रोश बीजेपी के प्रति सातवें आसमान पर है। जनता अब जल्द से जल्द बीजेपी के कुशासन से निजात पाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि जनता ही नहीं बीजेपी के अपने नेता व कार्यकर्ता बीजेपी की तानाशाही हुकूमत से तंग आ चुके हैं।

आलम यह है कि पंजाब में बीते दिनों हिमाचली मूल के बीजेपी से संबंध रखने वाले नेता पर सरेआम कार्यकर्ताओं व बीजेपी नेताओं का गुस्सा इस कदर फूटा कि बात जूतम पैजार तक जा पहुंची।

यह सारे घटनाक्रम बता रहे हैं कि बीजेपी को अब न अपने झेलना चाहते हैं न पराए झेल पा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी का जाना तय है।

उन्होंने कहा कि वास्तव में बीजेपी की दमनकारी नीतियों के कारण जनता बीजेपी से नाराज नहीं है बल्कि नफरत पाल बैठी है। जिसके चलते लोकतंत्र से आम आदमी का विश्वास लगातार कम हुआ है।

राणा सुजानपुर शहर के वार्ड नं. 4 में आयोजित महिला मंडल सम्मान समारोह में बोल रहे थे जहां उन्होंने तीन महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए व एक-एक टेंट देकर सम्मानित किया, जबकि एक अन्य स्वयं सहायता समुह को भी राणा द्वारा टेंट दिया गया है।

काबिलेगौर है कि राणा महीनों से सुजानपुर स्वयं सहायता समुहों को लगातार सामाजिक कार्यों में उपयोग होने वाले सामानों के लिए नकद सहायता व टेंट प्रदान कर रहे हैं। जिस कारण से सुजानपुर के स्वयंसेवी संगठनों में समाज सेवा का जज्बा लगातार बढ़ रहा है।

राणा ने कहा कि समाज सेवा ही राजनीति का असली मकसद है और इस मकसद की पूर्ति के लिए हर आम और खास को आगे आने होगा। समाज सेवा की दिशा में सुजानपुर में प्रदेश भर में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है और यह सब सुजानपुर के समाजसेवी संगठनों की जील और जज्बे से संभव हो पाया है।

राणा ने कहा कि दरअसल में राजनीति में आकर अकसर लोग द्वेष भावना से काम करने को प्राथमिकता देते हैं। जिस कारण से आम आदमी का मोह राजनीति व राजनेताओं से भंग होता जा रहा है। जनता के इस टूटते भरोसे को कायम करते हुए समाज सेवा ही एकमात्र साधन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: