डीसी एसपी ने दलगांव का किया दौरा,  भूंडा महायज्ञ की तैयारियों का लिया जायजा

Spread with love

शिमला। रोहड़ू क्षेत्र के दलगांव में होने वाले भूँडा महायज्ञ आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी मंदिर में पहुंचे।



जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में भूँडा महायज्ञ का आयोजन होना है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि इस महायज्ञ में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के होने की उम्मीद है। ऐसे के मंदिर कमेटी की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया।
यहां पर महायज्ञ के दौरान पुलिस की ओर से विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं, अग्निशमन दल की तैनाती आदि को लेकर रणनीति बनाई गई।
उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि महायज्ञ के आयोजन में कानून व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश देवभूमि है, यहां पर सैकड़ों वर्षों से देव नीतियों का प्रचलन है। लोगों की आस्था के चलते इस तरह के बड़े बड़े आयोजन समय समय पर होते आए है।


पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दलगांव की जियो मैपिंग की गई है । इसी के आधार पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है। यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

पुलिस विभाग पिछले एक महीने से कानून व्यवस्था को लेकर रणनीति बना रहा है। डीएसपी रोहड़ू और स्थानीय एसएचओ के अनुसार मंदिर कमेटी के सुझावों के ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: