शिमला। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान ने हिन्दी पखवाड़ा के समापन के अवसर पर एक उल्लेखनीय प्रदर्शनी की मेजबानी की, जिसका उद्घाटन 28 सितंबर को हुआ।
प्रदर्शनी का विषय ‘ब्राह्मी से देवनागरी लिपि की विकास यात्रा’ था, जिसे टैगोर अध्येता प्रोफेसर ओम प्रकाश शर्मा ने सजाया था।
संस्थान के सचिव मेहर चंद नेगी ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उसके बाद प्रोफेसर शर्मा ने विषय पर एक गहन व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने देवनागरी लिपि के ऐतिहासिक विकास और इसकी सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला।
व्याख्यान में उपस्थित सभी अध्येता, अधिकारी और कर्मचारियों ने इस विषय के महत्व को सराहा और इसे बहुत सराहना प्राप्त हुई।
संस्थान ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया था, जिसमें श्रुतलेख, आशुभाषण, टिप्पण आलेखन एवं शब्द ज्ञान, निबंध लेखन और कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा भी इसी अवसर पर की गई, जहां अखिलेश पाठक, केसर सिंह, देवेन्द्र सिंह, अभिषेक दलवी, दीपक शर्मा, भूपेन्द्र कश्यप, गुरजीत कौर और गोपाल सिंह जैसे प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते।
इस आयोजन ने न केवल संस्थान में हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि को भी बढ़ावा दिया। इस तरह के आयोजन संस्थान की समग्र विकास यात्रा में महत्वपूर्ण कदम साबित होते हैं।