भारतीय डाक विभाग द्वारा करवाई जा रही ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ पत्रों को दिया जाएगा पुरस्कार

Spread with love

देहरा। भारत सरकार संचार मंत्रालय के भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता ढाई आखर पत्र लेखन अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता का विषय ‘लेखन का आनंद डिजिटल युग में पत्र लेखन का महत्व’ रखा गया है। यह प्रतियोगिता विगत 14 सितंबर से चल रही है और 14 दिसंबर तक चलेगी ।

जानकारी देते हुए डाकघर देहरा के डाक निरक्षक राज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं।

यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में विभाजित की गई है, अंतर्देशीय पत्र कार्ड व LIC श्रेणी (अधिकतम 500 शब्द) तथा एनवेलप श्रेणी (अधिकतम 1000 शब्द)।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी से सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को परिमंडल स्तर पर क्रमशः 25000, 10000 तथा 5000 के पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे तथा चयनित पत्रों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मेलित किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को महानिदेशालय डाक विभाग नई दिल्ली द्वारा क्रमशः 50000, 25000 तथा 10000 के पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे ।

अधीक्षक डाकघर देहरा डाक मंडल देहरा ने सभी आयु वर्ग के लोगों से इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

इस प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डाकपाल देहरा या निकटम डाकघर से सम्पर्क कर सकते हैं या http://www.indiapost.gov.in वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: