सोलन। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर निगम सोलन के चुनाव प्रभारी डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि भाजपा ने आज नगर निगम सोलन को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि यह संकल्प पत्र संकल्पित है और इसमें एक-एक बिंदु को शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि सोलन में सम्मिलित नए ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारों को पूर्ववत सुरक्षित रखेंगे एवं उनका संपूर्ण विकास करेंगे।
उन्होंने बताया कि सोलन को स्वच्छ, हरा भरा नगर निगम बनाने का सपना भाजपा साकार करने जा रही है।
भ्रष्टाचार मुक्त बेहतर प्रशासन देते हुए सोलन का सर्वांगीण विकास करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लिए नई पेयजल योजना बनाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सोलन की हर समस्या को करीब से देखा है और एक एक समस्या को दूर करने का समाधान संकल्प पत्र में संकल्पित किया है।
उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में शुद्ध जल व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है । प्रतिदिन सोलन शहर को 100000 गैलन पानी की आवश्यकता है जो अश्वनी खड्ड और गिरी नदी के ऊपर स्थित पानी की योजना पर आधारित योजना से पूरी की जाती है।
इस जल योजना से शुद्ध और पूर्ण जल मिलने के लिए भाजपा द्वारा अश्वनी खड़ के पानी को यूवी लाइट के जरिए शुद्ध किया जाएगा। गिरी नदी के पानी में बरसात में जो गाद आ जाती है उसे परकोलेशन वेल से उठाया जाएगा।
एक नई समानन्तर उठाऊ पाइप को लगाया जाएगा।
धारो की धार में भंडारण टैंक को रिसाव रहित बनाया जाएगा । उपरोक्त सभी व्यवस्थाओं को भाजपा सरकार द्वारा 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही नगर निगम सोलन में भाजपा का परचम लहराएगा, सोलन एक नई उड़ान भरेगा।