वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत आता है जंगली मुर्गा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के डिनर में जंगली मुर्गा परोसने का मुद्दा ठंडा होता नहीं दिख रहा है। आज तपोवन में विधानसभा परिसर में भाजपा ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया।
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में जाने से पहले जंगली मुर्गे के पोस्टर लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जंगली मुर्गे का शिकार करना गैर कानूनी है। सरकार को मुर्गा मारने और खाने वालों पर एफआईआर करनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने उल्टा मीडिया पर एफआईआर की जिन्होंने इस मामले को उजागर किया। यह सरकार ग़लत है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जंगली मुर्गा वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में आता है। ऐसे में जिन लोगों ने जंगली मुर्गे का शिकार किया उन पर सरकार को कारवाई करनी चाहिए थी।
वहीं सरकार ने भाजपा विधायक और मीडिया के लोगों व संस्थानों पर एफआईआर दर्ज की है जो निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत एफआईआर को रद्द करे और दोषी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करें।
सरकार पत्रकारों की आवाज को दबाने का काम कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।