शिमला। स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाढ़ने का मामला गहराता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ईवीएम को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं।
भाजपा नेता गणेश दत्त ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की शिकायत करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कल चुनाव प्रबन्धन कमेटी में भी मामले पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत 200 मीटर के दायरे में नहीं बैठ सकता कोई कार्यकर्ता।
गणेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार के डर से कांग्रेस बौखलाहट में है।
सर्विस वोटर्स पर “कांग्रेस के आरोप” पर उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र प्रणाली पर विश्वास करती है। कांग्रेस को हार का डर है और वह इस कारण ऐसी हरकतें कर रही है।