हमीरपुर। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर देश और प्रदेश के युवाओं में रोष है। इस योजना के खिलाफ और सेना में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराए जाने को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने हमीरपुर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं की आवाज़ दबाने का प्रयास कर रही है।
अभिषेक ने कहा कि भाजपा सरकार के अड़ियल रवैये की वजह से देश की जनता परेशान है। किसान सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को नहीं समझ पा रहे थे, जीएसटी को व्यापारी नहीं समझ पा रहे, नोटबंदी और महंगाई आम जनता नहीं समझ पाई, अब युवा अग्निपथ योजना नहीं समझ पा रहे हैं।
स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी नीतियां आम नागरिकों की समझ से बाहर हो चुकी हैं। अब जनता को भाजपा का सम्मेलन नहीं, समस्या का समाधान चाहिए।
अभिषेक ने कहा कि सेना की भर्ती के दौरान जो युवा फिजिकल टेस्ट क्लियर कर चुके थे, उनकी लिखित परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। यदि लिखित परीक्षा रद्द ही करनी थी तो फिजिकल टेस्ट कराने का ढोंग क्यों किया गया?
सरकार पहले से ही रोजगार देने में असमर्थ है और अब ऐसी योजना लाकर युवाओं को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। युवाओं की मांग है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए और सेना में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली जाए।