शिमला। कांग्रेस की सरकार पक्की नौकरी का वादा करके सत्ता में आई थी। कांग्रेस ने गारेंटी दी थी कि 5 सालों में 5 लाख पक्की नौकरियां दी जाएंगी।
वहीं कांग्रेस के दो सालों के शासन में इस दावे की पोल खुल गयी। सरकार ने दस हजार से ज्यादा आउट सोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
धर्मशाला में तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में भाजपा के बेरोजगारी मार्च के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में दो सालों से रिक्त पड़े करीब डेढ़ लाख पदों को भी समाप्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी देना तो दूर की बात है सरकार ने गेस्ट टीचर्स रखने का निर्णय लेकर उनसे भद्दा मजाक किया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा के अंदर और बाहर युवाओं के हितों की रक्षा के लिए उनकी आवाज बनकर इस मुद्दे को उठा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जो भी रोजगार दिया गया है उसकी प्रक्रिया भाजपा कार्यकाल में शुरू की गई थी। इस सरकार ने अभी तक ऐसी कोई भी भर्ती नहीं की है जिसकी प्रक्रिया इन्हीं के द्वारा शुरू की गई हो।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की गरेंटियाँ के दावों की पोल खुलती जा रही है। सरकार और मुख्यमंत्री ने झूठ की हर पराकाष्ठा को पार कर दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महिलाओं को प्रति माह 1500 देने वाली गारेंटी पर भी सरकार सफेद झूठ बोल रही है।