प्रदेश में जेबीटी भर्ती के लिए बीएड डिग्रीधारकों को पात्र किए जाने पर भड़का जेबीटी बेरोज़गार संघ

Spread with love

शिमला। प्रदेश में जेबीटी भर्ती के लिए बीएड डिग्रीधारकों को पात्र किए जाने पर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क गए हैं। जेबीटी बेरोज़गार संघ के ने कहा कि वर्तमान में जो जेबीटी की बैच वाइज भर्ती प्रारंभिक उपनिदेशालय द्वारा शुरू हुई है उसका जेबीटी संघ पूरी तरह से विरोध करता है।

जेबीटी बेरोजगार संघ के अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिन पदों पर केवल जेबीटी उम्मीदवारों का हक था वहाँ अब बीएड उम्मीदवारों को भी लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी नवम्बर में जब हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी टेट की अधिसूचना में बीएड उम्मीदवारों को बैठने का मौक़ा दिया था तो उसमें भी हाईकोर्ट द्वारा उस अधिसूचना में रोक लगा दी गई थी।

जेबीटी बनाम बीएड केस भी सुप्रीम कोर्ट में अंतिम चरण पर है तो ऐसे में बीच केस में शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी की बैच वाइज भर्ती में बीएड उम्मीदवारों को इस तरह मौका देना गलत है।

शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी के रूल्स भी नहीं छेड़े गए हैं ना ही सरकार की ऐसी कोई मंशा है, तो फिर विभाग को भी 40,000 जेबीटी साथियों के हित में देखते हुए निर्णय लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जेबीटी बैच वाइज भर्ती में जम्मू कश्मीर से ईटीटी के नकली डिप्लोमे ला कर के नौकरी लगे हैं जो केस भी हाईकोर्ट में लंबित पड़ा है।

भविष्य में भी अगर जेबीटी के जगह पर बीएड उम्मीदवार भर्ती किए जाते हैं तो जेबीटी छात्रों के साथ यह अन्याय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: