वाराणसी। केंद्रीय मंत्री व हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा आयोजित सांसद भारत दर्शन 2.0 में 21 होनहार बेटियों का दल प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँचा। वन्दे भारत द्वारा दिल्ली से वाराणसी पहुंचने से पूर्व देर शाम बेटियों का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिमाचल से राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा व उनकी धर्मपत्नी मलिका नड्डा ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर अभिनंदन किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा “ सांसद भारत दर्शन के अंतर्गत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आयीं होनहार बेटियों से मिलने व उनका प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आपका बहुत आभार। बेटियों ने पूरे पारंपरिक हिमाचली रीति से अध्यक्ष का अभिनंदन किया व अमूल्य समय देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
असीम स्नेह, अपनत्व व अमूल्य ज्ञान साझा करने के लिए सांसद भारत दर्शन की यह बेटियाँ सदा आपके प्रति आभारी रहेंगीं। छात्राओं से आपकी इस भेंट ने उन्हें नई प्रेरणा और ऊर्जा दी है, जो भविष्य में उन्हें पढ़ने व आगे बढ़ने के लिए एक नयी दिशा देगी”।
सांसद भारत दर्शन योजना के अन्तर्गत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बेटियॉं वन्दे भारत से काशी पहुँचीं। धर्म व आस्था की नगरी काशी पहुँच कर छात्राएँ बहुत प्रसन्न दिखीं। बेटियों को काशी भ्रमण पर ले जाया गया जहाँ शाम को उन्हें माँ गंगा घाट पर दिव्य व भव्य गंगा आरती में शामिल होने का अवसर मिला।
माँ गंगा आरती से ओतप्रोत होने के पश्चात सभी 21 बेटियां रिवर क्रूज पर निकलीं जहाँ से उन्होंने वाराणसी के पौराणिक घाटों का विहंगम दृश्य देखा और अपनी संस्कृति से जुड़ाव को महसूस किया।
हमीरपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा क्षेत्र के बच्चों हेतु भारत भ्रमण की इस अनूठी पहल का ये दूसरा चरण है। छात्र- छात्राएं 1 जून से ही वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवदेन कर रहे थे। विद्यार्थियों की सहूलियत हेतु इस बार आवेदन करने के लिए विशेष रूप से एक क्यूआर कोड भी तैयार किया गया था।
सांसद भारत दर्शन 2023 की घोषणा करते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया था कि भारत दर्शन के पहले चरण की अपार सफलता के बाद अब दूसरा चरण कराने का निर्णय लिया गया है। ठाकुर ने पहले ही जानकारी दी थी की इस बार विद्यार्थियों को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के भ्रमण पर ले जाया जाएगा।