शिमला। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग शिमला द्वारा बचत भवन शिमला में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की।
इस अवसर पर आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक कार्यान्वित की जा रही हैं। प्रशासन द्वारा बेटियों को प्रेरित करने के लिए गर्ल एचिवर्स से संबंधित पंचायतों में होर्डिग लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने और समाज में जागरूकता लाने के लिए पंचायत स्तर और जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे में संवेदनशील बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में जन प्रतिनिधियों की सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के दृष्टिगत सशक्त महिला योजना कार्यान्वित की जा रही है। इसके तहत ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने तथा 19 से 45 वर्ष की आयु की महिलाओं को समूह में एकत्रित कर प्रशिक्षण प्रदान कर उनके कौशल सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्चतर अध्ययन के लिए किशोरियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत शपथ भी दिलाई तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों से विभिन्न विषयों के बारे में संवाद भी किया।
कार्यशाला में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रभा राजीव ने कार्य स्थल पर महिलाओं से अवांछित व्यवहार पर शून्य सहिष्णुता विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि 16 से 31 मार्च, 2021 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान जिला में गांव स्तर तक स्वास्थ्य तथा पोषण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को पोषण शपथ भी दिलाई।
कार्यशाला में एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने साइबर क्राइम व पाॅक्सो अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इंटरनेट, मोबाइल तथा सोशल मीडिया के उपयोग तथा इनसे संबंधित विभिन्न सावधानियों के बारे में भी बताया।