नेरवा,नोविता सूद। नगर पंचायत नेरवा में बैठक का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता तंगड़ाईक की अध्यक्षता में किया गया।
नगर पंचायत नेरवा के वार्ड नंबर एक के पार्षद शूरवीर सिंह राणा, वार्ड नंबर दो की पार्षद सीमा मनसाईक, वार्ड नंबर तीन की पार्षद बबीता तंगडाईक, वार्ड नंबर चार की पार्षद शांति झगटा, वार्ड नंबर पांच की पार्षद रुचि जिटा, वार्ड नंबर छह के पार्षद योगेश पुरटा, वार्ड नंबर सात के पार्षद संजय रालटा,नगर पंचायत अधीक्षक राजेंद्र झरटा,कनिष्ठ अभियंता इशू मेहता, अधीक्षक तहसील नेरवा श्याम ठाकुर,सुरेंद्र एवं सभी तीस लाभार्थी उपस्थित रहे।
बैठक में नगर पंचायत नेरवा के 7 वार्डो के गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 30 लाभार्थियों कोआवास निर्माण स्वीकृत 1 लाख 85,000 रुपए के अनुदान पत्र वितरित किये गए।
इससे गरीब अपना आशियाना बना सकेंगे।
नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता तंगड़ाईक ने बताया कि में आवास निर्माण के लिए भुगतान राशि समय-समय पर चार चरणों में मुहैया करवाई जाएगी साथ ही समय-समय पर जियो टैगिंग तथा औचक निरीक्षण भी नगर पंचायत नेरवा इन सभी लाभार्थियों के प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का करेगा ताकि सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान राशि का दुरुपयोग ना हो।
उन्होंने बताया कि मकान का निर्माण तीस वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा। स्वीकृत राशि की पहली किश्त पच्चास हजार रुपये नींव का कार्य पूर्ण होने पर, दूसरी किश्त पच्चास हजार रुपये आवास निर्माण की प्रगति के आधार पर, तीसरी किश्त पच्चास हजार रुपये मकान की छत, खिड़कियाँ, दरवाजे एवं प्लास्टर आदि का कार्य पूर्ण होने पर एवं 35 हजार रुपये की अंतिम किश्त मकान का कार्य सम्पूर्ण होने पर अदा की जाएगी।
इसके आलावा समय समय पर आवास निर्माण की जिओ टैगिंग भी की जाएगी ताकि स्वीकृत राशि का दुरूपयोग ना होने पाए।
आवास का निर्माण कार्य छह माह के भीतर पूरा करना होगा। यदि लाभार्थी स्वीकृत राशि का दुरूपयोग करता पाया जाता है अथवा निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर नहीं कर पाता है तो जारी की गई राशि नौ फीसदी ब्याज सहित वापस वसूल की जाएगी।