राजकीय अर्द्धराजकीय चालक परिचालक महासंघ जिला शिमला की बैठक आयोजित

Spread with love

शिमला। राजकीय अर्द्धराजकीय चालक परिचालक महासंघ जिला शिमला की बैठक राज्य कार्यकारिणी के महामन्त्री बुद्धि सिंह बुशहरी की अध्यक्षता में शिव मंदिर पंथाघाटी के सभागर में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी के ऑडिटर रमेश भारद्वाज और जिला कार्यकारिणी के प्रधान भगत राम, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद चंदेल और उपप्रधान ओम प्रकाश और कोर्ट केस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार और कोषाध्‍यक्ष कोर्ट केस के राहुल नेगी उपस्थित रहे।

बैठक में जो खड़ा पत्थर में चुनाव करवाए गए उसे असवैधानिक करार दिया गया, क्योंकि वहां पर सिर्फ़ पीडब्ल्यूडी और एक दो अन्य विभाग के साथियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में सभी विभागों के साथियों ने उस चुनाव का विरोध किया और सभी साथियों ने निर्णय लिया कि शिमला सदर की अलग से कार्यकारणी बनाई जाए जिसका हाउस में सभी ने बढ़ चढ़कर समर्थन किया।

बुशहरी ने कहा कि सर्व सहमति से शिमला सदर इकाई के चुनाव करवाये गए जिसमें निम्नलिखित कार्यकारणी का गठन किया गया।

प्रधान- दिनेश कुमार आईटी विभाग।

वरिष्ठ उपप्रधान – लाल चंद, ईएसटी विभाग।

महामंत्री -संदीप हेटा, योजना विभाग।

कोषाध्यक्ष-संजीव कुमार, स्वास्थ्य विभाग।

अध्यक्ष-नरेंद्र सिंह कंवर, स्वास्थ्य विभाग।

उपाध्यक्ष-गिरधारी लाल, प्रदूषण बोर्ड।

मुख्य सलाहकार – सुरेंद्र ठाकुर, हिमुडा विभाग।

सलाहकार – प्रताप सिंह, स्टेट ऑडिट विभाग।

उपप्रधान-नरेश कुमार, जल शक्ति विभाग।

प्रेस सचिव-अर्जुन ठाकुर,योजना विभाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: