सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर एक बड़ा और दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां काम पर जा रहे 9 मजदूरों को तेज रफ़्तार वाहन ने रौंद दिया।
इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं चार मजदूर घायल हो गए।
घायल मजदूरों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया जहां से दो मजदूरों की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और कार्रवाई शुरू की दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनोवा टैक्सी सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी। जब यह सुक्की जोहडी के नजदीक पहुंची तो सुबह काम के लिए जा रहे 9 मजदूरों पर चालक ने गाड़ी चढ़ा दी।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक ये हादसा सुबह करीब 9 बजे लांबा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ।
इन एच 5 पर एक तेज रफ्तार इनोवा टैक्सी, एचपी 02 ए 1540) ने सड़क के किनारे चल रहे करीब 9 मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों व घायलों को सोलन व सीएचसी धर्मपुर ले जाया गया जहां से दो को पीजीआई रैफर किया गया है।
इनोवा का चालक राजेश कसौली का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान सन्नी, गुड्डू यादव, राजा वर्मा, मोती लाल यादव व निप्पू निसाद के रूप में हुई है।