शिमला। विकास खंड मशोबरा के अंतर्गत गुम्मा एवं आसपास में पिछले कल शुक्रवार को हुई भारी बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण एक और जहां किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है वहीं दूसरी ओर यहां के लिंक रास्तों की दशा भी दयनीय हो गई है, इन सड़कों में अब गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है।
जनशक्ति युवा मंडल नौटीखड़ गुम्मा के प्रधान खेमराज वर्मा और सचिव अजय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आजकल सीजन टाइम चल रहा है।
किसानों की फसलें तैयार हैं। वैसे तो ओलावृष्टि के कारण फसलें बची ही नहीं हैं, परंतु जो कुछ बची हुई फसलें हैं, उनको भी अब मंडी तक पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आजकल कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, इस नाजुक समय में कभी भी कोई भी व्यक्ति इस महामारी से ग्रसित हो सकता है।
सड़क की स्थिति ठीक न होने के कारण मरीज को आपातकाल स्थिति में अस्पताल ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि ज्यादातर गांवों के लिए लिंक रास्ते की व्यवस्था है और भारी बारिश के कारण यह सभी सड़कें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
जनशक्ति युवा मंडल गुम्मा ने सरकार और पंचायती राज प्रणाली के अंतर्गत आने वाले सभी जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस मुसीबत के समय में किसानों का साथ दें और सड़कों की मुरम्मत के लिए फौरी राहत प्रदान करें।