काजा। नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को तीन मैच खेले गए। सुबह के मैच के दौरान हल्की बर्फबारी हो रही थी लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई।
पहला मैच हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी की टीम के बीच में खेला गया। मैच के पहले सेक्शन में आईटीबीपी की टीम के जर्सी नंबर 5 छेरिंग यांगजोम ने गोल दाग कर बढ़त बनाई। छेरिंग को गोल करने में उनकी टीम की सदस्य जर्सी नबंर 14 सुदिका बानो ने मदद की।
उन्होंने पक को पास करके छेरिंग यांगजोम तक पहुंचाया और फिर गोल किया। इसके बाद दूसरे सेक्शन में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिल पाई।
अंतिम सेक्शन में हिमाचल प्रदेश की टीम से जर्सी नंबर 12 ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया। दर्शक इस गोल के साथ ही खुशी से झूम उठे। जर्सी नंबर 12 को गोल करने में मदद रिंगजिन डोल्मा ने की।
ऐसे में हिमाचल प्रदेश और आटीबीपी का मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद दूसरा मैच यूटी लदाख और चंडीगढ़ के बीच में खेला गयाहिमाचल और आईटीवीपी की टीम में बराबरी का मुकाबला जिसमें लदाख ने मैच जीत लिया। जबकि अंतिम मैच तेंलगाना और दिल्ली के बीच में खेला गया।
दिल्ली ने आठ गोल किए जबकि तेलगांना की टीम एक ही गोल कर पाई।
मंगलवार को विशेष तौर पर एडीएम मोहन दत शर्मा आइस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया के महासचिव हरजींद्र जिंदी , नायब तहसीलदार प्रेम चंद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।