हमीरपुर। चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय भूमि पर अपना दावा जताने और गलवान घाटी में चीन द्वारा कथित तौर पर झंडा फहराये जाने की खबरों पर भारत सरकार को तुरंत स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि देशवासी हकीकत से परिचित हो सकें।
यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों का शौर्य बेमिसाल है और भारतीय सैनिकों के पराक्रम के चलते हमारे देश की सीमाएं महफूज हैं लेकिन जिस तरह चीन पिछले लंबे समय से लगातार भारतीय भूमि पर दावा जताने और सीमाओं का अतिक्रमण करने की कोशिशों में जुटा है, उसके लिए भारत सरकार को कड़ा रुख अपनाना चाहिए।
राजेंद्र राणा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीन के दावे पर सफाई देने के लिए भारत सरकार का कोई मंत्री आगे नहीं आया है और उल्टा विपक्ष पर चीन के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाकर भारत सरकार पल्ला झाड़ रही है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरहदें भी चीन की सीमाओं के साथ सटी हैं और सीमाओं पर चीन की लगातार उकसावे वाली कार्रवाईयों के चलते हिमाचल की जनता भी आशंकित है। बीजेपी सरकार इस मामले पर सच बताने की बजाय इधर-उधर के बेतुके तर्क एक एजेंडे के तहत दे रही है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि इस पूरे मामले पर राहुल गांधी के ट्विट पर बौखलाई सरकार ने अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए विपक्ष को ही आरोपित करने मे जुट गई है। राजेंद्र राणा ने कहा कि इस पूरे मामले में केंद्रीय नेतृत्व की कमजोरी साफ झलकती है।