विधायक बलबीर वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र चौपाल की विभिन्न पंचायतों का किया दौरा, नुकसान की ली जानकारी

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। विधायक बलबीर वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र चौपाल की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ली।

उन्होंने नगर पंचायत चौपाल, ग्राम पंचायत मंडावग, चौपाल, चांजु, थाना ग्राम पंचायत में हुए नुकसान का जायजा लिया औऱ प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।

इसके अलावा विधायक ने नेरवा, कुपवी तहसील का भी दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

विधायक बलबीर वर्मा ने चौपाल में एक प्रेस वार्ता में कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में सभी 147 मुख्य सड़के और इसके अलावा पंचायतों में बने हजारों संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र सभी मार्ग बहाल करने का आग्रह किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग की 34 मशीनें सड़के खोलने में जुटी हैं और अधिक मशीने लगाने का भी आग्रह किया गया है। उन्होंने राजस्व विभाग को वर्षा से हुए नुकसान का आंकलन करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस घडी में भाजपा का हरके कार्यकर्ता तन मन धन से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर रहा है।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है हिमाचल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मामला प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जायेगा। उन्होंने आम जनता से सड़के बहाल करने में लोकनिर्माण विभाग का सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: