बद्दी। पुलिस जिला बद्दी के अन्तर्गत फर्जी दस्तावेजों व पहचान पत्रों आदि के आधार पर सिम कार्ड बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, पुलिस जिला के थाना बद्दी, बरोटीवाला, मानपुरा व नालागढ़ में कुल 4 अभियोग आईपीसी की धारा 420, 465 के तहत पंजीकृत किये गए हैं।
पुलिस इन सभी अभियोगों में शामिल कुल 14 विक्रेताओं से हर पहलू में गहनता से पूछताछ कर रही है तथा सभी अभियोगों में जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने इन मामलों की पुष्टि की है।