शाबाश बद्दी पुलिस, बाल्द खड्ड में फंसे एक बच्चे को सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू

Spread with love

बद्दी। रविवार को बद्दी पुलिस ने एक बच्चे को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। शाम के समय बद्दी पुलिस को सुचना मिली कि सनसीटी आउटडोर स्टेडियम के सामने बालद खड्ड में एक बच्चा फंसा है।

सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के तत्पर और प्रशिक्षित अधिकारी के साथ पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची तथा देखा कि एक बच्चा बहती हुई बाल्द खड्ड में बीचों-बीच गंभीर स्थिति में खडा है।

इसेबचाने के लिए एक व्यक्ति गुरदयाल सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासी समलखा, पानीपत हरियाणा तैर कर उस बच्चे के पास पंहुच चुका था और उसने बच्चे को एक पत्थर के पास सुरक्षित खडा कर रखा था।

मौके की गंभीरता को पहचानते हुए पुलिस टीम द्वारा तुरंत क्रेन मशीन को मौका पर बुलाया गया। राम राय क्रेन सर्विसस की एक क्रेन सनसीटी आउटडोर स्टेडियम के पास पहुंची जिसके बॉक्स में लखवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी ने वहां मौजूद लोगों के साथ जाकर खड्ड के बीचों-बीच से उक्त बच्चे को बाहर निकाला।

बच्चे को तुरंत प्राथमिक ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बद्दी पुलिस और राम राय क्रेन सर्विसस के संयुक्त प्रयासों के कारण बच्चा सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: