हिमाचल। बद्दी पुलिस को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लन्दन से प्रशंसा पत्र मिलना बद्दी पुलिस के हौंसले को बढाता है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लन्दन द्वारा यह प्रशंसा पत्र बद्दी पुलिस के पिछले कुछ समय में किए गए प्रमुख कार्यों के लिए दिया गया है जिनमें
(1) कॉम्यूनिटी आई प्रोग्राम – कॉम्यूनिटी आई का लक्ष्य सीसीटीवी स्थापना को बढ़ावा देना था जो भागीदारी, सक्रिय और साक्ष्य आधारित पुलिसिंग प्रदान करता है। इस योजना के तहत बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ क्षेत्र में कुल 3562 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं जिससे की अपराधों की रोकथाम में मदद मिली है।
(2) जागृति अभियान :- जागृति अभियान अक्टूबर 2021 में वार्ड स्तर, ब्लॉक स्तर और पंचायत स्तर पर महिलाओं और स्कूल/कॉलेज की लड़कियों को न केवल उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं आदि के बारे में भी जागरूक करने के उद्देश्य से शुरु किया गया था जिसकी महामहिम हिप्र ने भी सरहाना की थी इस अभियान के तहत लगभग 40000 महिलाओं को जागृत किया जा चुका है।
बद्दी पुलिस ने जागृति परियोजना के लिए पुलिस और सुरक्षा श्रेणी में स्कॉच पुरस्कार 2022 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का स्कॉच पुरस्कार भी प्राप्त किया है।
(3) बीबीएन क्षेत्र के औद्योगिक ईकाइयों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के दृष्टिगत बद्दी पुलिस द्वारा विस्तृत सुरक्षा योजना (BRISP) BBN REGION INDUSTRIAL SECURITY PLAN तैयार की गई है।
(4) ऑपरेशन तलाश :-
पुलिस जिला बद्दी में गुमशुदा व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चों की तलाश के एक विषेश अभियान ऑपरेशन तलाश चलाया गया था जिसके तहत इस वर्ष विभिन्न पुलिस दलों द्वारा आज दिन तक कुल 251 गुमशुदा लोगों की तलाश की गई है जिनमें 60 पुरूष, 166 महिलाएं तथा 25 बच्चे शामिल हैं।
(5) कुटूम्ब योजना :- कुटुम्ब योजना का उद्देश्य पुलिस जवानों के मनोबल और उनके परिवारों के लिए एक स्वस्थ और उच्च वातावरण बनाने को बढ़ावा देना है।
इस योजना में पुलिस लाइन और पुलिस थानों में बिल्डिंग, मॉड्रन बैरक, ओपन-एयर जिम, बेहतर आवास और खेल सुविधाएं इत्यादि तैयार करना शामिल है।
(6) ITMS :- बद्दी पुलिस द्वारा बद्दी शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने तथा नागरिकों के बीच यातायात के नियमों को प्रभावी ढंग से पालन करवाए जाने हेतु इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) का क्रियान्वयन शुरु किया जा चुका है।
(7) ई-बीट बुक एप :– बद्दी पुलिस द्वारा E-Beat Book App का शुभारम्भ किया जा रहा है । यह एप पुलिस की पुरानी कार्यप्रणाली बीट बुक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में कारगर है। इस एप्प के माध्यम से बीट की तमाम जानकारियां एकत्रित की जा सकेगी।
उपरोक्त सभी प्रयासों के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लन्दन द्वारा बद्दी पुलिस को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करना बद्दी पुलिस व हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए गर्व का विषय है जिसके लिए बद्दी पुलिस ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लन्दन का आभार व्यक्त किया है।