शिमला/ बद्दी। बद्दी पुलिस के एक कदम की वहां के लोग जम कर सराहना कर रहे हैं।
एनएच-105 पर बाल्द खड्ड में बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर कुछ दिन पूर्व टोल बैरियर को शिफ्ट किया गया था।
इसके बाद इस मार्ग पर लगातार यातायात जाम की समस्या आ रही थी। इस को देखते हुए बद्दी पुलिस ने टोल बैरियर पर मार्ग को हिमाचल नम्बर व पास वाली गाडियों के लिए एक अलग लाईन बनाकर दो से तीन लाईन में डिवाईड कर दिया है ।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने के लिए बद्दी द्वारा किए गए इस प्रयास के संदर्भ में लोगों से कोमेंटस प्राप्त हो रहे हैं।
इसके लिए बद्दी पुलिस ने स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया है। उन्होंने आगे भी लोगों से अच्छे सुझावों की आशा व्यक्त की है ।