बद्दी क्राइम रिपोर्ट

Spread with love

बद्दी।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही

बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के तहत 19 चालान किये।

सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों पर कार्यवाही

बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 30 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 4200 रूपये जुर्माना किया गया है।

खनन माफिया पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना बद्दी में एक जेसीबी व एक टिप्पर के, पुलिस थाना नालागढ़ के जोगों में दो टिप्पर के व दबोटा में एक जेसीबी व एक टिप्पर के खनन अधिनियम के अन्तर्गत कुल 6 चालान करके कुल 76,000 रुपए जुर्माना किया गया है।

थाना नालागढ़ के अन्तर्गत गांव नंगल से चिट्टा बरामद मामला दर्ज

पुलिस जिला बद्दी की विशेष अन्वेषण टीम द्वारा थाना नालागढ़ के अन्तर्गत गांव नंगल में किराये के मकान में रहे रहे शुभम निवासी नंगल तह नालागढ जिला सोलन व सिकन्दर निवासी किरतपुर साहिब जिला रोपड पंजाब रह रहे थे।

इनके किराये के मकान से 8.24 ग्राम चिट्टा बरामद करके आरोपियों के विरूद्व मामला दर्ज किया गया हैं। आरोपियो को गिरफतार करके आगामी अन्वेषण जारी है।

थाना बटोरीवाला में दो सड़क दुर्धटना मामला दर्ज

पुलिस थाना बटोरीवाला के अन्तर्गत सड़क दुर्धटनाओं के दो अलग-2 मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामले में सड़क पर पैदल जा रही महिला को मोटर साईकल द्वारा टक्कर मारी गई तथा दूसरे मामले में पिकअप गाड़ी के पिछली तरफ एक मोटर साईकल सवार द्वारा टक्कर मारी गई।

दोनों मोटर साईकल सवारों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया है उक्त दोनों मामलों में तीन व्यक्ति जिसमें एक महिला व दो लड़के घयाल हुए हैं।

जाली दस्तावेज लगाकर मोवाईल सिम जारी करने पर मामले दर्ज

यह मामला पुलिस मुख्यालय से प्राप्त पत्र के आधार पर अधीन धारा 420, 465 भादस पुलिस थाना बद्दी व बटोरीवाला में पंजीकृत किया गया है। इसके अनुसार दूर संचार विभाग की डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (डीआईयू) ने विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के पॉइंट ऑफ सेल द्वारा जारी किए गए धोखाधड़ीपूर्ण मोबाइल कनेक्शनों का विश्लेषण किया है।

इसके अनुसार एक ही फोटो का उपयोग करके अलग- अलग नाम और पते के साथ कई मोबाइल सिम्स को जारी किया गया है। प्रदेश राज्य के पहले चरण के विश्लेषण में, भारती एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वोडा आईडिया लिमिटेड के विभिन्न पॉइंट ऑफ सेल द्वारा लगभग 3694 नकली मोबाइल कनेक्शन मिले हैं। पुलिस जिला बद्दी में अब तक तीन मामले दर्ज किये जा चुके हैं अन्वेषण जारी है।

पिकअप से अवैध गैस सिलेंडर बरामद मामला दर्ज

1 जुलाई को पुलिस थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत सउनि जगत राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सनसिटी रोड़ पर एक पिकअप गाड़ी न0 HR65B-2369 को चैक किया जिसमें कुल 82 गैस सिलेंडर भारे हुए थे।

पिकअप चालक सुखजिन्दर सिह पुत्र अमरजीत सिह निवासी वार्ड नम्बर 4 रतपुर कोलोनी पिंजौर तह कालका जिला पंचकुला हरियाणा गैस सिलेंडरों कोई भी लाईसैंस व बिल पेश पुलिस न करने पर पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियमए 1955 के तहत अभियोग पंजीकृत कर सिलेंडरों से भरी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: