शिमला। राजधानी शिमला के कच्चीघाटी के समीप पत्रकार विहार शैमरॉक रोजेंस स्कूल में हिमाचल दिवस बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चुट्टानी ने बच्चों को बताया कि 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाता है। इस दिन राज्य एक पूर्ण विकसित राज्य बन गया।
मंडी, चंबा, महासू और सिरमौर के चार जिलों को दो दर्जन से अधिक रियासतों के साथ एकीकृत किया गया।
यह दिन प्रदेश के प्रत्येक जिले में लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। वही शैमराक रोजेंस स्कूल में भी बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा एक दूसरे को हिमाचल दिवस के कार्ड वितरित किए।