बच्चों की प्रतिभा को तराशें अध्यापक : राजेंद्र राणा

Spread with love

सुजानपुर। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कक्कड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दे रही है ताकि वहां का हर बच्चा गुणात्मक शिक्षा हासिल करके भविष्य में राज्य का नाम रोशन करें।

राजेंद्र राणा ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं। इन विद्यार्थियों में से ही आइएएस, आइपीएस, डाक्टर, इंजीनियर के पद तक पहुंचेंगे। इन पदों को पाने के लिए उन्हें अभी से कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

विधायक राजेंद्र राणा ने अध्यापकों से भी आह्वान किया कि वे बच्चों में छिपी प्रतिभा की पहचान करके उन्हें उसी तरह की शिक्षा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का समय है और उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा की जरूरत है।

उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को ईनाम बांटे और बधाई दी। उन्होंने कहा कि वार्षिक गतिविधियों में जो छात्र पिछड़ गए हैं और पुरस्कार लेने से वंचित हो गए हैं, वह विजेताओं से प्रेरणा लेकर आगामी वर्ष के लिए अभी से प्रयास शुरू करें।

उन्होंने कहा शिक्षा के बिना समाज अधुरा है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित व संस्कारित होना बेहद जरूरी है। शिक्षा के साथ-साथ समाज के हर कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करना एक अच्छे छात्र की निशानी है यह तभी संभव है जब मार्गदर्शक सही मिले।

इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य ने स्टाफ के साथ विधायक का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जबकि विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। विधायक राजेंद्र राणा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूल के बच्चों के लिए 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

इसी मौके पर उन्होने विभागीय अधिकारियों के साथ लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया।

उन्होंने कहा कि वह इलाके के विकास के लिए हमेशा प्रतिबंध रहे हैं और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करना उनका सदैव प्रयास रहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में वह कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: