बाल स्कूल मंडी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग ओलंपियार्ड प्रतियोगिता शुरू

Spread with love

मंडी, सिटी रिपोर्टर। बाल स्कूल मंडी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग ओलंपियार्ड प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के मुख्यातिथि के रूप में सिटी चौकी इंचार्ज मनीष ने शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

इस ओलंपियाड में प्रदेश के 7 जिलों के 56 बच्चे भाग ले रहे हैं। मुख्यातिथि मनीष ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की है।

देखें वीडियो

https://youtu.be/tP4CQW8I0Wo

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता से बच्चे योग के साथ तनाव मुक्त होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए ताकि बच्चों को तनाव मुक्त किया जा सके।

मनीष ने कहा कि जिस तरह से आज युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है उसको लेकर इस तरह की प्रतियोगिता कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए पुलिस विभाग भी कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए हुए है।

बाल स्कूल मंडी की प्रधानाचार्य जय श्री कपूर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 7 जिले भाग ले रहे हैं जबकि 5 जिलों ने किसी कारण वर्ष इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि 3 दिनों तक बच्चों को योग के विभिन्न अभ्यास करवाए जाएंगे। साथ ही किस तरह से योग शरीर के लिए फायदेमंद है उसके बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

कपूर ने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: