शिमला। राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर ज़िला शिमला पूर्व महासचिव कैप्टन अतुल शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि स्व राजीव गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस 400 पार हुई थी।
उन्होंने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी वोट करने की आयु सीमा घटाने, कंप्यूटर क्रांति, पंचायतीराज व्यवस्था व नवोदय विद्यालयों की नींव रखने, NPE की घोषणा और दूरसंचार क्रांति जैसी उपलब्धियों के लिए आज भी याद किए जाते हैं।