भोपाल। मध्य प्रदेश में औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन संभावनाओं पर उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा आगामी 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 17 मार्च तक उद्यमिता भवन, 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल में आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक व्यक्ति 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से अरहवासी रहेगा। पंजीयन फॉर्म सेडमैप की वेबसाइट http://www.cedmapindia.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
सेडमैप के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति बेकार पड़ी बंजर भूमि का उपयोग करना चाहते हैं वे भी औषधीय, सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति या अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9425386409, 9479935845 या ईमेल pmuhead.cedmap@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।